अहमदाबाद: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है जिसकी वजह से पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा हो गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है निकट भविष्य में गुजरात में पार्टी बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. पार्टी बड़े दिग्गजों का पत्ता काटकर किसी पाटीदार चेहरे को पार्टी का कमान सौंप सकती है. हाईकमान गुजरात में इस बदलाव प्रक्रिया को जल्द अंजाम दे सकती है.
Advertisement
Advertisement
जगदीश ठाकोर की जगह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सौराष्ट्र से किसी पाटीदार नेता को चुना जा सकता है. इसके अलावा अन्य नामों पर भी चर्चा हो रही है, हाईकमान इस मामले पर मंथन कर नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द कर सकती है. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 17 सीटों पर जीत मिली थी, जिससे आलाकमान भी सकते में आ गया था. तभी से पार्टी में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
नए प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में परेश धनानी का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ओबीसी चेहरा अर्जुन मोढवाडिया के नाम पर भी चर्चा हो रही है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल के नाम पर भी चर्चा हो रही है. दीपक बाबरिया, लालजी देसाई और डॉ. जीतू पटेल के नामों पर भी चर्चा हो रही है. लेकिन हाईकमान पाटीदार फैक्टर को देखते हुए परेश धनानी के नाम पर मंजूरी की मुहर लगा सकती है.
1990 के बाद से कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 182 में से सिर्फ 17 सीटें मिली थीं. यह कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले 1990 के चुनाव में कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं. 1995 के चुनाव में कांग्रेस ने 45 सीटें जीतीं, इसके अलावा राज्य में कांग्रेस की सीटों की संख्या कभी भी 50 से कम नहीं हुई थी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पहली बार 10 प्रतिशत से कम सीट अपने नाम कर पाई है. चुनाव में मोदी का ऐसा जादू चला कि कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा था.
वडोदरा में ऊंची इमारतों में रहने वाले 28% लोगों को नहीं पता कि आग लगने पर कहां कॉल करें: MSU सर्वे
Advertisement