गांधीनगर: प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है. पहले दौर में ही उत्तर गुजरात से लेकर दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक सभी जगहों पर भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी से अतिभारी बारिश की भविष्यवाणी की है. सौराष्ट्र के जूनागढ़, राजकोट, सुरेंद्रनगर में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अहमदाबाद में भी आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. एक जुलाई को गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. सौराष्ट्र कच्छ में 1 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है. 2 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है. अहमदाबाद में भी आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दीव, दमन, दादरा नगर हवेली में भी बारिश का अनुमान है. वहीं देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी में भी बारिश हो रही है, यहां भी बारिश का अनुमान है. छोटाउदयपुर, नर्मदा और तापी में भी बारिश होने की संभावना है.
राज्य के 182 तालुकाओं में मूसलाधार बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटों में 182 तालुका में मूसलाधार बारिश हुई है. जिसके चलते जगह-जगह लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश जूनागढ़ के विसावदर में 14.68 इंच हुई है. वहीं अहमदाबाद में कल दोपहर से देर रात तक हुई लगातार बारिश के कारण 3 से 4 फीट तक पानी भर गया जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई.
Advertisement