गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र पर चलते हुए गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में पेट्रोकेमिकल्स इंटरमीडिएट सेक्टर में गुजरात को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम कदम उठाया है.
Advertisement
Advertisement
गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में राज्य सरकार ने दीपक केमटेक लिमिटेड-डीसीटीएल के साथ 500 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किया है. इस मौके पर उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत और उद्योग राज्य मंत्री हर्षभाई सांघवी भी मौजूद रहे. राज्य सरकार के उद्योग और खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसजे हैदर और DCTL के निदेशक मेघव मेहता ने इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया.
इस एमओयू के तहत दीपक केमटेक लिमिटेड कुल 5000 करोड़ के निवेश से विशेष रसायन, फिनोल/एसीटोन और बिस्फेनॉल के निर्माण के लिए 3 परियोजनाएं स्थापित करेगी. जिसके परिणामस्वरूप 1500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. कंपनी के निदेशक ने कहा कि ये परियोजनाएं वर्ष 2006-2017 तक चालू हो जाएंगी. इस अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने उद्योगों के लिए राज्य सरकार की प्रोत्साहन नीतियों और गुजरात में उद्योग क्षेत्र में परिणामी पूंजी निवेश का विस्तृत विवरण दिया.
इस मौके पर डीसीटीएल की मूल कंपनी दीपक नाइट्रेड लिमिटेड के चेयरमैन दीपक मेहता ने कोविड महामारी के दौर में राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को दिए जा रहे सहयोग और प्रोत्साहन की विशेष रूप से सराहना की, मेहता ने कहा कि पेट्रोकेमिकल इंटरमीडिएट का मौजूदा बाजार 180 अरब अमेरिकी डॉलर का है, जो कुछ ही वर्षों में बढ़कर 650 बिलियन यूएस डॉलर हो जाएगा. गुजरात इस क्षेत्र में 50% यानी 300 अरब डॉलर के पेट्रोकेमिकल इंटरमीडिएट के उत्पादन की क्षमता विकसित कर सकता है, साथ ही रसायन आयात विकल्प के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है.
अहमदाबाद: रनवे छूकर दोबार टेक ऑफ कर गया प्लेन, यात्रियों की बढ़ी दिल की धड़कन
Advertisement