गांधीनगर: गुजरात समेत पूरे देश में टमाटर की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. टमाटर अब आम लोगों के किचन से गायब हो गया है. टमाटर की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं, और सरकार से इसे काबू में करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच टमाटर की कीमत को लेकर चौंकाने वाला बयान गुजरात सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने दिया है. उन्होंने कहा कि टमाटर एकमात्र खाद्य पदार्थ नहीं है, समय बदलने पर कीमत नियंत्रित हो जाएगी. उनके इस बयान से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
Advertisement
Advertisement
जानिए ऋषिकेश पटेल ने क्या कहा?
राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टमाटर की कीमतों को लेकर बयान दिया. ऋषिकेष पटेल ने कहा कि अगर देखा जाए तो सिर्फ टमाटर ही खाने की चीज नहीं है, बल्कि टमाटर, आलू और अन्य सब्जियां जीवन की जरूरतें हैं, लेकिन इनके दाम मांग और आपूर्ति के आधार पर तय होते हैं. जैसे-जैसे समय बीतेगा कीमत नियंत्रित हो जाएगी. जैसे-जैसे आपूर्ति बढ़ेगी, टमाटर की कीमतें अपने आप काम हो जाएगी.
ऋषिकेष पटेल के बयान से लोग नाराज
मंत्री ऋषिकेष पटेल का यह बयान सामने आते ही महिलाएं नाराज हो गईं. एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियां भी महंगी हैं, तो मंत्री को जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्या सस्ता है जो हम खा सकें. वहीं टमाटर की कीमत को लेकर विपक्षी दल भी सवाल उठा रहे हैं, और सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
कुछ दिन पहले राघवजी पटेल ने भी दिया था बयान
इससे कुछ दिन पहले गुजरात सरकार के एक अन्य मंत्री राघवजी पटेल ने भी टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हमें कई बार टमाटर फेंकना पड़ता है, कई बार इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं. उत्पादक को फायदा नहीं होता है, अगर एग्रो प्रोडक्ट का सोल्युशन आए तो समस्या को हल किया जा सकता है. इसका एक एकमात्र समाधान वेल्यू एडिशन है.
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद विजय दर्डा को 4 साल की सजा, 15 लाख का जुर्माना
Advertisement