गांधीनगर: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सितंबर माह के बाद पुलिस विभाग में व्यापक भर्तियों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग में 8000 पद रिक्त हैं. गर्मी खत्म होने के बाद एक शारीरिक परीक्षा निर्धारित की जा सकती है. जिसमें सशस्त्र और गैर-सशस्त्र 6324 पदों पर भर्ती की जाएगी और जेल विभाग में भी कुछ जगहों के लिए भर्ती की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
राज्य पुलिस विभाग में सवा लाख पुलिसकर्मी विभिन्न स्तरों पर सेवाएं देते हैं. जिसमें बड़े पैमाने पर लगातार भर्ती की मांग सामने आई है. लंबे समय से भर्ती नहीं हो पाने के बाद अब सरकार 8000 नए पुलिस कर्मियों की भर्ती करने की तैयारी में है.
इसको लेकर सचिवालय ने भी सवाल खड़े किए थे जिसके बाद राज्य सरकार ने निकट भविष्य में भर्ती करने को कहा था. इतने कर्मचारियों के लिए एक से अधिक लेवल में भर्ती की जाएगी. ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं भर्ती का लाभ लेकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकें. उपरोक्त कुल पदों पर महिला पुलिस की भी एक निश्चित अनुपात में भर्ती की जाएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन
Advertisement