अहमदाबाद: गुजरात में मॉनसून ने जबरदस्त एंट्री की है. बिपरजोय चक्रवाती तूफान की वजह से इस साल बारिश ने थोड़ी देरी से दस्तक दी है. लेकिन सीजन की शुरूआत से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते नदियों और जलाशयों में ताजा पानी आना शुरू हो गया है. उधर, बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. आज गांधीनगर में राहत आयुक्त की अध्यक्षता में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में वेदर वॉच ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें राज्य में मानसून की स्थिति और इसके लिए सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई. राहत आयुक्त ने सभी विभागों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव दिये.
Advertisement
Advertisement
गांधीनगर में हुई वेदर वॉच ग्रुप की बैठक
इस बैठक में आईएमडी के अधिकारी ने बारिश की स्थिति की जानकारी दी और कहा कि चालू सप्ताह के दौरान पूरे गुजरात में बारिश की संभावना है. 7 जुलाई से 9 जुलाई तक अमरेली, गिर सोमनाथ, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि राज्य के 206 जलाशयों में से 23 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं, 15 अलर्ट पर हैं. बैठक में हिस्सा लेने वाले एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है और और सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पिछले 12 घंटों में राज्य के 34 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई है. जिसमें तलाला में 3 इंच, मेंदरडा में ढाई इंच, राजुला में 1.3 इंच, उपलेटा में 1 इंच, उमरगाम में 1 इंच और वापी में भी एक इंच बारिश हुई है, तलाला शहर और गिर के ग्रामीण इलाकों में होने वाली बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. हिरन-2 बांध का एक गेट आधा फीट खोला गया है जिसकी वजह से बांध के आसपास के निचले इलाकों के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.
इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ के साथ बारिश की सिस्टम सक्रिय होने से इन इलाकों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. अहमदाबाद में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई से हवा की रफ्तार बढ़ेगी. इसी वजह से मछुआरों को 4 से 7 जुलाई तक समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है. इस सिस्टम के सक्रिय होते ही गुजरात में बारिश का एक और दौर शुरू हो जाएगा. गुरुवार से बारिश का एक और तूफानी दौर शुरू होने की संभावना है.
सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम जमानत 19 जुलाई तक बढ़ाई, गुजरात सरकार को नोटिस जारी
Advertisement