अहमदाबाद: बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद गुजरात में मानसून की जबरदस्त एंट्री हुई थी. तीन दौर की बारिश से राज्य की नदी और जलाशय उफान पर आ गए हैं. कुछ दिनों तक शांत रहने वाले मेघराजा अब फिर से आने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य में बारिश के तीन दौर की बात करें तो अब तक 79.83 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. जिसमें सीजन की सर्वाधिक औसत वर्षा कच्छ जोन में 135.80 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 109.46 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 66.85 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 70.50 प्रतिशत, पूर्व-मध्य गुजरात में 63.47 प्रतिशत है.
Advertisement
Advertisement
सरदार सरोवर में 75.19 फीसदी जल भंडारण
राज्य के 207 जलाशयों में 72.26 फीसदी जल भंडारण हो चुका है. सरदार सरोवर डेम में 251184 एम.सी.एफ.टी. जल भण्डारण है, जो कुछ क्षमता का 75.19 प्रतिशत है. इसके अलावा उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 71.17 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 48.97 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 72.37 प्रतिशत, कच्छ जोन के 20 जलाशयों में 66.23 प्रतिशत और सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 83.70 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है.
हाई अलर्ट पर 92 जलाशय
राज्य में सर्वव्यापी वर्षा के फलस्वरूप कुल 92 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं, कुछ जलाशयों में 100 प्रतिशत से अधिक जल भण्डारण हो चुका है, वहीं कुछ जलाशयों में 90 प्रतिशत से अधिक जल भण्डारण होने की जानकारी है. वहीं 70 से 80 प्रतिशत जल भंडारण वाले 9 जलाशयों को सामान्य चेतावनी दी गई है.
Advertisement