अहमदाबाद: गुजरात में आज से PMJAY के तहत डायलिसिस बंद कर दिया गया है. अगले तीन दिनों तक यानी 16 अगस्त तक राज्य में PMJAY के तहत डायलिसिस नहीं किया जाएगा. नेफ्रोलॉजी एसोसिएशन के साथ स्वास्थ्य विभाग की कल हुई बैठक विफल रही थी. जिसके बाद अब डॉक्टरों ने तीन दिन हड़ताल पर उतरने का एलान किया है. PMJAY के तहत डायलिसिस की राशि 2 हजार से घटाकर 1650 रुपये किये जाने से डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात नेफ्रोलॉजी एसोसिएशन कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर इसका विरोध करेगी. नेफ्रोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक, PMJAY के तहत 1.27 लाख मरीज डायलिसिस कराते हैं. राज्य में पीएमजेएवाई के तहत सालाना 1.03 करोड़ डायलिसिस होते हैं, जिनमें से 78 प्रतिशत निजी अस्पतालों में हो रहे हैं. 8 साल से डायलिसिस की दरें नहीं बढ़ाई गई थी, लेकिन अचानक 17 फीसदी की गिरावट से डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया है और अब हड़ताल पर उतरने का फैसला किया है.
उधर PMJAY के तहत डायलिसिस करने वाले प्राइवेट और ट्रस्ट की अस्पतालों के डॉक्टर्स के हड़ताल से सरकार चिंतित हो गई है. अहमदाबाद के किडनी अस्पताल के निदेशक ने राज्य के सभी डायलिसिस तकनीशियनों को अलर्ट कर दिया है. गुजरात के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर तीन दिन की हड़ताल पर हैं और जिसकी वजह उनको डायलिसिस निर्बाध रूप से जारी रखने का निर्देश दिया गया है. हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी न हो इस उद्देश्य से आने वाले सभी मरीजों का डायलिसिस करने का निर्देश दिया गया है.
प्राइवेट और ट्रस्ट की अस्पतालों के डॉक्टर्स के हड़ताल के दौरान मरीजों को परेशानी न हो इसकी जिम्मेदारी लेने का सुझाव दिया गया है. यदि हड़ताल लंबी खिंचती है तो उस अवधि तक मरीजों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने का आदेश दिया गया है. बता दें कि नेफ्रोलॉजी एसोसिएशन ने पीएमजेएवाई के तहत डायलिसिस नहीं करने को लेकर तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा की है. पीएमजेएवाई डायलिसिस के तहत 2000 रुपये की जगह 1650 रुपया चार्ज करने की वजह से नेफ्रोलॉजी एसोसिएशन नाराज है.
पालनपुर-अंबाजी हाइवे पर गंभीर दुर्घटना, 2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत
Advertisement