कच्छ: गुजरात पुलिस ने गुरुवार (27 सितंबर) को ड्रग्स के मामले में बड़ा ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में गुजरात पुलिस ने कच्छ जिले के गांधीधाम से 80 किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपए कीमत है, आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एफएसएल की प्रारंभिक जांच में जब्त की गई ड्रग्स कोकीन है.
Advertisement
Advertisement
कच्छ जिला के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार के मुताबिक पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है, FSL की प्राथमिक जांच में यह कोकीन पाई गई है. पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि वे ड्रग्स पहुंचाने में विफल रहे और अंत में उन्हें एक तटीय इलाके में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के हाथ लगी इस कामयाबी के बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि गांधीधाम पुलिस की सतर्कता की वजह से पुलिस ने 80 किलो कोकेन बरामद किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपए कीमत है. हमने गांधीधाम पुलिस को अभिनंदन दिया है. गुजरात पुलिस उन आरोपियों को भी पकड़ने में कामयाब रही है जिनके अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं. हमने कई अंतरराष्ट्रीय आरोपियों को भी जेल के हवाले कर दिया है.
गुजरात पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स किया जब्त
कच्छ में नशीले पदार्थ मिलने का सिलसिला जारी है. गुजरात पुलिस ने ड्रग्स के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्छ जिले के गांधीधाम से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपए कीमत है. गुजरात पुलिस ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने एक बार फिर गांधीधाम से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. पुलिस का मानना है कि ड्रग्स के ये पैकेट पुलिस की निगरानी से घबराकर ड्रग्स तस्कर छोड़कर भाग गए थे.
अहमदाबाद: गैलेक्सी स्पा के मैनेजर की हैवानियत, लड़की को बीच रोड पर घसीटकर पीटा
Advertisement