अहमदाबाद: राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में कच्छ और मोरबी में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. शुक्रवार से बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है. गुजरात में सीजन की 110 फीसदी बारिश हो चुकी है. अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश का मौसम बना रहेगा.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने मंगलवार को कच्छ, जामनगर, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कच्छ और मोरबी में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के ऊपर एक दबाव बना है जो उत्तर की ओर बढ़ गया है जिसके कारण इसका असर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में देखने को मिलेगा.
शुक्रवार से बारिश की तीव्रता होगी कम
इसके अलावा अगले दो दिनों तक अहमदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को कच्छ, मोरबी में रेड अलर्ट और बनासकांठा पाटन सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ में येलो अलर्ट दिया गया है. मौसम विभाग ने बारिश की तीव्रता में कमी की भी भविष्यवाणी की है, क्योंकि शुक्रवार से दबाव का असर कम हो जाएगा.
आज कहां कितनी हुई बारिश
गुजरात के आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर 2023 को सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान मेहसाणा जिले के बेचराजी में 172 मिमी, बनासकांठा के भाभर में 171 मिमी और मेहसाणा में 164 मिमी कुल बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा राज्य के तीन तालुकाओं में 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि जूनागढ़ जिले के वंथली तालुका में 148 मिमी यानी पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई है.
प्रदेश के 28 जलाशय ओवरफ्लो हो गये
गुजरात में भारी बारिश के कारण नदियां और जलाशय उफान पर हैं. राज्य के 28 जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं. 111 जलाशयों में 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है. उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 75.69 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 92.11 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 95.89 प्रतिशत, कच्छ के 20 जलाशयों में 59.53 प्रतिशत और सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 78.77 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है. 100 प्रतिशत से अधिक जल भंडारण वाले 27 जलाशय और 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत जल भंडारण वाले 63 जलाशय को मिलाकर कुल 90 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं. जबकि 80 से 90 प्रतिशत जल भंडारण वाले 28 जलाशय अलर्ट पर हैं और 70 से 80 प्रतिशत जल भंडारण वाले 20 जलाशयों को सामान्य चेतावनी दी गई है.
पंचमहल में 22 और वडोदरा में 20 मार्ग बंद
मिल रही जानकारी के मुताबिक पंचमहल जिला के 22, वडोदरा जिले के 20 मार्ग बंद हैं. दाहोद जिले की 13 सड़कें भी यातायात के लिए बंद हैं. मेहसाणा जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई. भारी बारिश के कारण जिले की कुछ सड़कें बंद हो गई हैं. बेचराजी-हरिज को जोड़ने वाली रोड के अंडरपास में पानी भरने की वजह से इसे भी बंद कर दिया गया है. बेचराजी तालुका के 10 से अधिक गांवों के वाहन चालकों को रोड पर जलभराव होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. राज्य के नर्मदा, भरूच, वडोदरा, दाहोद, पंचमहल और आनंद जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 12,444 लोगों को निकाला गया है. साथ ही पानी में फंसे 617 लोगों को भी बचाया गया है. पिछले तीन दिनों में राज्य के 126 तालुका में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
बारिश के कहर के बीच दक्षिण गुजरात में 2.7 तीव्रता का भूकंप, केंद्र उकाई से 51 किमी दूर
Advertisement