अहमदाबाद: बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद गुजरात में मानसून की जबरदस्त एंट्री हुई थी. तीन दौर की बारिश से राज्य की नदी और जलाशय उफान पर आ गए हैं. कुछ दिनों तक शांत रहने वाले मेघराजा अब फिर से आने की तैयारी कर रहे हैं. गुजरात में अगले 4 दिनों तक बारिश का अनुमान है. 19, 20, 21 अगस्त तक छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं 23 अगस्त के बाद फिर से बारिश शुरू होगी. 24 से 26 अगस्त तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.
Advertisement
Advertisement
19, 20, 21 अगस्त तक छिटपुट बारिश की संभावना
दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग, छोटाउदयपुर, नर्मदा में बारिश का अनुमान है. साथ ही अमरेली, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ में भी बारिश होगी. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. इस बीच मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने 19, 20, 21 अगस्त तक छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. 23 अगस्त से गुजरात में बारिश की नई पारी शुरू होगी.
कल से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के अनुसार 23 अगस्त के बाद फिर से बारिश शुरू हो जायेगी. 24 से 26 अगस्त तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. इसके लिए 21 अगस्त को तेज बारिश का सिस्टम बनेगा. जिसके परिणामस्वरूप उत्तर पूर्वी गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं यह भी कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं होगा. 21 तारीख को तेज बारिश का सिस्टम सक्रिय होगा जिसकी वजह से गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होगी.
अहमदाबाद के माधवपुरा में पुरानी दुश्मनी में सात लोगों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर की हत्या
Advertisement