अहमदाबाद: गुजरात की आबोहवा में उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस बीच गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों के लिए भविष्यवाणी की है. तीसरे दौर के अंत में राज्य में अच्छी बारिश हुई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि थोड़े ब्रेक के बाद आज से बारिश का चौथा दौर शुरू होगा. 13 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. साथ ही अहमदाबाद और गांधीनगर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जुलाई की तुलना में अगस्त में कम बारिश दर्ज की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
9 अगस्त यानी आज से लेकर 13 अगस्त तक गुजरात के बनासकांठा, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, छोटाउदेपुर, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
गुजरात में सीजन की 79.83 प्रतिशत बारिश दर्ज
बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद गुजरात में मानसून की जबरदस्त एंट्री हुई थी. तीन दौर की बारिश से राज्य की नदी और जलाशय उफान पर आ गए हैं. कुछ दिनों तक शांत रहने वाले मेघराजा अब फिर से आने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य में बारिश के तीन दौर की बात करें तो अब तक 79.83 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. जिसमें सीजन की सर्वाधिक औसत वर्षा कच्छ जोन में 135.80 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 109.46 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 66.85 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 70.50 प्रतिशत, पूर्व-मध्य गुजरात में 63.47 प्रतिशत है.
सरदार सरोवर में 75.19 फीसदी जल भंडारण
राज्य के 207 जलाशयों में 72.26 फीसदी जल भंडारण हो चुका है. सरदार सरोवर डेम में 251184 एम.सी.एफ.टी. जल भण्डारण है, जो कुछ क्षमता का 75.19 प्रतिशत है. इसके अलावा उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 71.17 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 48.97 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 72.37 प्रतिशत, कच्छ जोन के 20 जलाशयों में 66.23 प्रतिशत और सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 83.70 प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है.
जेल में बंद इस्कॉन ब्रिज हादसे के आरोपी ने दाखिल की याचिका, पढ़ाई और बाहर से टिफिन की मांग
Advertisement