अहमदाबाद: राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से कल भी कच्छ और मोरबी में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य के 215 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा कच्छ जिले के लखपत तालुका में 171 मिमी यानी 6 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जबकि राज्य के अन्य 3 तालुकाओं में 4 इंच से अधिक, पांच तालुकाओं में 3 इंच से अधिक और 4 तालुकाओं में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 20 सितंबर, 2023 को सुबह 6 बजे तक कच्छ जिले के रापर तालुका में 124 मिमी, नखत्राणा में 113 मिमी और मालिया में 101 मिमी यानी 4 इंच से अधिक बारिश हुई है. जबकि कच्छ जिले के भुज तालुका में 94 मिमी, मोरबी के टंकारा में 86 मिमी, जामनगर में 82 मिमी, मोरबी के हलवद में 78 मिमी और मोरबी में 78 मिमी, राज्य के पांच तालुका में तीन इंच से अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा, राज्य के 4 अन्य तालुकाओं में दो इंच से अधिक बारिश हुई है.
यहां बता दें कि चालू सीजन की कुल औसत बारिश 101.08 फीसदी दर्ज की गई है. सीजन की कुल औसत वर्षा कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 158.73 प्रतिशत, सौराष्ट्र क्षेत्र में 119.68 प्रतिशत, उत्तर गुजरात क्षेत्र में 95.52 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 88.31 प्रतिशत, पूर्व-मध्य क्षेत्र में 96.11 प्रतिशत दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन गुजरात में बारिश का माहौल बना रहेगा.
महिला आरक्षण बिल पर बोले अमित शाह, कल का दिन भारतीय संसद के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
Advertisement