गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए दो अन्य उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बाबूभाई देसाई और केसरी सिंह झाला के नाम की घोषणा की गई है. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
कब होगा चुनाव?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. गुजरात की तीन सहित 10 राज्यसभा सीटों पर इसी महीने 24 जुलाई को चुनाव होंगे, जिसके लिए 6 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी, और 13 जुलाई उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी. फॉर्म भरने के बाद 14 जुलाई को फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और 14 जुलाई को ही फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है. 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे.
चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने राज्यसभा में गुजरात की तीन खाली सीटों के लिए नामांकन टाल दिया है. गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो अगर राज्यसभा चुनाव का लड़ना है तो पार्टी के पास 182 सीटों के आधार पर कम से कम 45 विधायक होना जरूरी है. लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ 17 विधायकों की संख्या है. इसलिए अब इन तीनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुना जाएगा.
गौरतलब है कि गुजरात से राज्यसभा सांसद विदेश मंत्री एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया का कार्यकाल अगस्त महीने में खत्म हो रहा है. राज्य की इन तीन सीटों के लिए इसी महीने 24 जुलाई को चुनाव होगा. विदेश मंत्री एस जय शंकर ने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर 12-39 विजयमुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पार्टी ने जुगलजी और दिनेश का पत्ता काटकर नए चेहरों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.
दिल्ली: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास अलग-अलग टुकड़ों में मिला लड़की का शव
Advertisement