गांधीनगर: केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. गुजरात की तीन सहित 10 राज्यसभा सीटों पर अगले महीने 24 जुलाई को चुनाव होंगे, जिसके लिए 6 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी और 13 जुलाई उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी. फॉर्म भरने के बाद 14 जुलाई को फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और 14 जुलाई को ही फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है. 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल में 6 सीट, गुजरात की 3 सीट और गोवा की एक सीट के लिए मतदान होगा. गुजरात से राज्यसभा सांसद और विदेश मंत्री एस. जयशंकर, दिनेश जमलभाई अनावाडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. इसके साथ पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल भी 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. इसके अलावा गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा विदेश मंत्री एस. जयशंकर को रिपीट करेगी और दो नए चेहरों को मौका दे सकती है. गुजरात की तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. गुजरात की राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं मिलेगा.
विधायकों की संख्या 45 होनी चाहिए
गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगर राज्यसभा चुनाव का लड़ना है तो पार्टी के पास 182 सीटों के आधार पर कम से कम 45 विधायक होना जरूरी है. जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 17 विधायकों की संख्या है. इसे देखते हुए कांग्रेस के राज्यसभा चुनाव में उतरने की संभावना न के बराबर है. गुजरात के तीन राज्यसभा सदस्यों का 6 साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए 3 सीटों के लिए चुनाव होना है. विदेश मंत्री एस जयशंकर, जुगल ठाकोर, दिनेश अनावडिया का इस साल अगस्त में कार्यकाल खत्म होने वाला है.
कांग्रेस को पांच साल तक एक भी सीट नहीं मिलेगी
इतना ही नहीं गुजरात कांग्रेस को अगले पांच साल तक राज्यसभा की एक भी सीट नहीं मिलेगी. अगले साल अप्रैल में चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. जिनमें कांग्रेस सांसद ए नारन राठवा और अमी याग्निक का नाम शामिल हैं. इन दोनों सीटों से भी कांग्रेस को हाथ धोना पड़ेगा. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों पर सिमटकर रह गई है. जिसकी वजह से कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को चुनौती भी नहीं दे पाएगी. कांग्रेस की ताकत इस बार पिछले कार्यकाल से भी कम हो गया है. इसलिए राज्यसभा चुनाव को जीतने में भाजपा को किसी खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?
Advertisement