अहमदाबाद: गुजरात से राज्यसभा सांसद विदेश मंत्री एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया का कार्यकाल अगस्त महीने में खत्म हो रहा है. राज्य की इन तीन सीटों के लिए इसी महीने 24 जुलाई को चुनाव होगा. विदेश मंत्री एस जय शंकर ने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर 12-39 विजयमुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे. गुजरात बीजेपी ने दो अन्य नामों पर सस्पेंस अब भी बरकरार रखा है. उधर कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए गांधीनगर में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने अभी नामांकन दाखिल किया है और मैं फिर से भाजपा का उम्मीदवार बना हूं. मैं PM मोदी, गुजरात की जनता का आभार प्रकट करता हूं. पिछले 4 सालों में PM मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलावों का हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिला. मुझे आशा है कि आने वाले 4 सालों में देश में जो भी प्रगति होगी उसमें भी मैं योगदान दे सकूंगा. मैंने पिछले 4 साल में गुजरात से बहुत कुछ सीखा है.
चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने राज्यसभा में गुजरात की तीन खाली सीटों के लिए नामांकन टाल दिया है. गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो अगर राज्यसभा चुनाव का लड़ना है तो पार्टी के पास 182 सीटों के आधार पर कम से कम 45 विधायक होना जरूरी है. लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ 17 विधायकों की संख्या है. इसलिए अब इन तीनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुना जाएगा.
कब होगा चुनाव?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. गुजरात की तीन सहित 10 राज्यसभा सीटों पर इसी महीने 24 जुलाई को चुनाव होंगे, जिसके लिए 6 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी, और 13 जुलाई उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख होगी. फॉर्म भरने के बाद 14 जुलाई को फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और 14 जुलाई को ही फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है. 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे.
Advertisement