अहमदाबाद: गुजरात में सरकार ने कॉमन यूनिवर्सिटी एक्ट बिल को विधानसभा में पास कराने की तैयारी कर ली है. वहीं इस बिल का छात्र संगठन और शिक्षक जमकर विरोध कर रहे हैं. आज प्रदेश भर के ग्रांटेड कॉलेज के शिक्षकों ने बांह पर वाली काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य के दौरान विरोध किया. इससे पहले शिक्षकों ने बिल के खिलाफ धरना दिया था और कुलाधिपति को इसके खिलाफ आवेदन पत्र दिया था.
Advertisement
Advertisement
इस बिल को लेकर शिक्षकों ने बैठक की
मिली जानकारी के मुताबिक अध्यापक मंडल ने गुजरात यूनिवर्सिटी परिसर में कॉमन यूनिवर्सिटी बिल 2023 का विरोध किया. इस बिल को लेकर शिक्षकों का कहना है कि यह एक्ट सिर्फ सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए है, निजी विश्वविद्यालयों के लिए नहीं. जिससे सरकार अब सीधे तौर पर हस्तक्षेप कर यूनिवर्सिटी पर नियंत्रण कर सकेगी. इससे पहले इस बिल को लेकर शिक्षकों ने बैठक की थी. इतना नहीं इस बिल के खिलाफ गुजरात सरकार को आवेदन पत्र भी दिया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किये जाने पर अब शिक्षकों ने आंदोलन करने का फैसला लिया है.
विश्वविद्यालयों से उनकी स्वतंत्रता छीन ली जाएगी
आज प्रदेश भर में शिक्षकों ने कॉलेजों में काली पट्टी बांधकर और नारे लगाकर इस कानून का विरोध किया. अध्यापकों ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से अनुदान प्राप्त कॉलेजों और सरकारी विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी. निजी विश्वविद्यालय में अधिनियम लागू नहीं होगा इसलिए निजी विश्वविद्यालयों को फायदा होगा. निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए छात्रों को सस्ती फीस छोड़कर महंगी फीस चुकानी होगी, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
असम: बाल विवाह के खिलाफ एक्शान जारी, CM बोले जल्द 3 हजार आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
Advertisement