अहमदाबाद: गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच गुजरात मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश का अनुमान जताया है. अगले 2 से 3 दिनों तक सामान्य से भारी बारिश होगी. वहीं वलसाड, नवसारी, भरूच, वडोदरा में भारी बारिश का अनुमान है.
Advertisement
Advertisement
वडोदरा, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में भारी बारिश का अनुमान
18 जुलाई के बाद राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और वडोदरा, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही उत्तर और दक्षिण गुजरात में भी बारिश का अनुमान है. अहमदाबाद में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात में इस साल मानसून सीजन में अब तक 60 फीसदी बारिश हो चुकी है. उत्तर, दक्षिण और मध्य गुजरात में 41 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है. वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में 180 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
UP से मानसून एक टर्फ बढ़ रहा गुजरात की ओर
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी यूपी से मानसून का टर्फ गुजरात की ओर बढ़ रहा है. इस टर्फ के कारण पूरे गुजरात में भारी बारिश होगी. साथ ही 17 और 18 जुलाई को मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.
अंबालाल पटेल ने भी की भविष्यवाणी
आपको बता दें कि मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने भी गुजरात में तीसरे दौर की बारिश की भविष्यवाणी की है. अंबालाल पटेल के मुताबिक 15 से 23 जुलाई तक गुजरात में बारिश की संभावना है. इस बीच राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. अगले 15 से 23 जुलाई के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है जबकि कुछ इलाकों में मध्यम से बारिश हो सकती है.
छोटे कपड़े पहनकर आने पर द्वारकाधीश मंदिर में नहीं मिलेगी एंट्री, श्रद्धालुओं को लेकर अहम फैसला
Advertisement