76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई को फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ था. दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने हिस्सा लिया था. अनुष्का शर्मा से लेकर मानुषी छिल्लर और सारा अली खान जैसी कई अभिनेत्रियों ने पहली बार इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री कोमल ठक्कर ने इसमें हिस्सा लेकर ऐसा हुश्न का जलवा बिखेरा की सभी मंत्रमुग्ध रह गए.
Advertisement
Advertisement
कच्छी गुजराती अभिनेत्री कोमल ठक्कर ने लगातार दूसरे वर्ष 76वें कान्स फिल्म समारोह में अपना जलवा बिखेरा है. कोमल रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने वाली गुजराती फिल्म उद्योग की एकमात्र प्रतिनिधि थीं. इस मौके पर अभिनेत्री कोमल ठक्कर ने कहा कि मुझे इस उल्लेखनीय मंच पर अपने देश, गुजराती फिल्म उद्योग और वैश्विक फिल्म समुदाय का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.
कोमल ठक्कर की निर्विवाद प्रतिभा और ऑन-स्क्रीन उपस्थिति ने उन्हें मनोरंजन उद्योग में एक जबरदस्त ताकत के रूप में स्थापित करते हुए, उन्हें अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया. उनके आकर्षक गाउन को इस्तांबुल तुर्की के फौद सरकिस ने डिजाइन किया था. कान्स की उनकी असाधारण यात्रा दुनिया भर के महत्वाकांक्षी अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रेरणा है.
मेहसाणा, पाटन और बनासकांठा जिला में अगले तीन दिनों तक चलेगी तेज गति से हवा
Advertisement