अहमदाबाद: गुजरात में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अहमदाबाद में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बीच गुजरात के लोगों को महंगाई का नया झटका लगा है, सब्जियों के दाम पेट्रोल डीजल के दामों से कहीं ज्यादा हो गई हैं. जिसका सीधा असर अब लोगों पर पड़ रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है और खाने का स्वाद फीका पड़ गया है.
Advertisement
Advertisement
सब्जियों की आय में कमी
गुजरात में भारी बारिश के कारण सब्जियों की आवक घट गई है और इसकी असर कीमतों पर पड़ी है. अहमदाबाद जैसे ज्यादातर शहरों में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं, दक्षिण और मध्य गुजरात में सब्जी उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है, सब्जियों की आवक 40 फीसदी घट गई है, टमाटर पहले से ही अपना रंग दिखा रहा था, वहीं दूसरी तरफ अन्य सब्जियों की कीमतों में भी भारी वृद्धि के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
पहले की कीमत नई कीमत
धनिया 160 200
मिर्च 100 200
अदरक 240 320
टमाटर 150 200
हरी मेथी 200 320
पालक 60 120
तरोई 120 150
भींडी 60 100
परवर 60 100
फूलगोभी 80 120
शिमला मिर्च 80 160
गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण सब्जियों की आय घट गई है. इसीलिए सब्जियों के दाम असामान में पहुंच गई है. खाना बनाने वाला तेल और दालों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं. जिन सब्जियों की कीमत आमतौर पर 30-40 रुपये होती थी, अब उनकी कीमत 100 और 200 रुपये के पार पहुंच गई है. महंगाई के इस दौर में बारिश ने लोगों को एक और झटका दिया है.
Advertisement