दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ होने वाली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आईएमडी ने आज कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश जारी है. पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण यूपी के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है, क्योंकि 17 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार में भी बारिश होने की संभावना है.
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कल लो प्रेशर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है, इसलिए पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से में बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्व भारत में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है… गुजरात में भी बारिश हो सकती है…हमने गुजरात और महाराष्ट्र में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारत में लोन ऐप्स होंगे पूरी तरह से बैन, सरकार ने Google और Apple को दिया आदेश
Advertisement