अहमदाबाद: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के हाईवोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टॉस हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने विश्व कप में 2-2 मैच जीत चुके हैं. मैच शुरू होने से पहले जश्न मनाया जा रहा है, भारत के तीन बड़े कलाकार परफॉर्म कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वर्ल्ड कप का ये हाईवोल्टेज मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 बजे से खेला जाएगा. विश्व कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 29 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं. वर्ल्ड कप का पहला मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग ने अहमदाबाद में आज बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की है. जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस पूरा मैच देख सकेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अहमदाबाद में बारिश नहीं होगी. हालांकि मैच के दौरान अहमदाबाद में तापमान बढ़ जाएगा. मैच के दौरान तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली/मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
राजस्थान में मतदान की तारीख में बदलाव के बाद एक और राज्य ने की नई मांग
Advertisement