अहमदाबाद: शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच का फायदा मेट्रो रेल को होता नजर आ रहा है. मैच के दिन मेट्रो रेल में काफी भीड़ थी. मैच के दिन करीब एक लाख लोग मेट्रो रेल से यात्रा की थी, जिसके चलते यह एक रिकॉर्ड बन गया. अब तक एक दिन में पहली बार मेट्रो में सबसे ज्यादा लोगों ने सफर किया है.
Advertisement
Advertisement
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने वाहन पार्क करने की परेशानी से बचने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम आने-जाने के लिए मेट्रो को चुना था. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मेट्रो प्रशासन ने ट्रेनों को बढ़ाने का भी फैसला किया था. भारत-पाकिस्तान मैच के दिन अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से बस और मेट्रो से आने की अपील की थी. स्टेडियम के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लोग पार्किंग की परेशानी से बचने के लिए मेट्रो रेल से स्टेडियम तक पहुंचने का विकल्प चुना था. मैच के दिन शनिवार सुबह नौ बजे से ही मेट्रो रेल में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एपीएमसी वासना केवल 35 मिनट में पहुंचा जा सकता है. पहली बार मेट्रो में एक दिन में न सिर्फ एक लाख यात्रियों ने सफर किया, बल्कि एक दिन में मेट्रो ने 21 लाख रुपये की कमाई भी की है.
भारत-पाकिस्तान लाइव मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक अहमदाबाद आए थे. जिसके चलते मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने विशेष मेट्रो चलाने का फैसला किया था. दोनों कॉरिडोर के सभी टर्मिनल स्टेशनों से 2 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलाई गई थी. पहली ट्रेन 6.20 बजे रवाना की गई थी. वहीं दूसरी ट्रेन 6.40 बजे रवाना की गई, उसके बाद सुबह 7 बजे से मेट्रो सेवाएं हमेशा की तरह 12 मिनट के अंतराल पर संचालित हुआ थी. इसके साथ ही किसी भी स्टेशन तक जाने का किराया 50 रुपये रखा गया था. देर रात एक बजे तक मेट्रो ट्रेनें चलाई गई थी ताकि क्रिकेट फैंस को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
सूरत: पांडेसरा GIDC में चालू मिल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Advertisement