अहमदाबाद के इस्कॉन ओवरब्रिज पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर 9 लोगों को कुचलने वाला आरोपी तथ्य पटेल जेल की हवा खा रहा है, लेकिन अब वह धीरे-धीरे ड्रामा शुरू कर दिया है. अक्सर स्कूल से गायब रहने वाला तथ्य अब अपनी पढ़ाई को याद कर रहा है. उसने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर जेल में पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही बाहर से टिफिन व्यवस्था करने की भी मांग की है. अहमदाबाद ग्राम्य अदालत में आवेदन देकर परिजनों से मुलाकात के लिए अतिरिक्त समय की भी मांग की है. इस्कॉन ओवरब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहमदाबाद ग्राम्य अदालत जेल प्रशासन को जेल मैनुअल और गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Advertisement
Advertisement
सरकारी वकील ने बताया कि आरोपी तथ्य पटेल ने दो आवेदन दिए गए थे. पहले आवेदन में बाहर के खाने की मांग की गई है. दूसरे आवेदन में जेल में पढ़ाई के लिए व्यवस्था करने की मांग की गई है. साथ ही अपने परिवार के सदस्य से अधिक बार मिलने और ज्यादा समय के लिए मुलाकात की मांग की गई है. मामले को लेकर अदालत ने जेल अधिकारियों को दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है.
तथ्य पटेल के खिलाफ पुलिस ने 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
इस्कॉन ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल के खिलाफ कल पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. तथ्य पटेल के खिलाफ 1700 पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई है. जिसमें आरोपी तथ्य पटेल, उसके पिता प्रज्ञेश पटेल समेत 50 से ज्यादा लोगों के बयान शामिल हैं. इसके अलावा एफएसएल की रिपोर्ट, बाइक सवार द्वारा ली गई वीडियो के आधार पर तैयार की गई स्पीड रिपोर्ट, जगुआर कार की तकनीकी और स्पॉट रिपोर्ट के साथ आरोपी तथ्य के डीएनए समेत कई रिपोर्ट भी आरोप पत्र में संलग्न की गई हैं. इसमें आईपीसी की धारा 308 (हत्या) जोड़ने की इजाजत मिलने के बाद इसे भी जोड़ा गया है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. अब यह मामला विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.
कब हुआ था इस्कॉन ब्रिज हादसा
19-20 जुलाई को देर रात इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा हुआ था इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्ज से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. अहमदाबाद की यह घटना शहर की अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना कही जा सकती है. दरअसल एक थार कार और डंपर के बीच इस्कॉन ब्रिज पर टक्कर हो गई थी. जिसे देखने के लिए ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान कर्णावती क्लब की ओर से 160 से अधिक की स्पीड से जगुआर कार लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई थी. इस हादसे के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और अगले एक महीने तक ड्राइव चलाने का फैसला किया है.
कांग्रेस आदिवासियों को देश का असली मालिक मानती है, BJP वनवासी कहकर अपमानित किया: राहुल गांधी
Advertisement