अहमदाबाद: राजकोट के सोनी बाजार से तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट हो गई है. उधर, सोनी मार्केट के व्यापारियों में दहशत फैल गई है. राजकोट से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पूछताछ में पता चला कि आतंकी लोकल मॉड्यूल तैयार कर सौराष्ट्र में जन्माष्टमी पर आतंकी हमले करने की तैयारी में थे. ये तीनों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए एके-47 चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे. इतना ही नहीं, आशंका है कि इन आतंकियों ने पिस्तौल समेत अन्य हथियार भी खरीदे हैं. आने वाले दिनों में तीनों आतंकियों को विशेष जांच के लिए राजकोट लाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
गुजरात एटीएस के एसपी ओम प्रकाश जाट के मुताबिक हमें अपने चैनलों के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके अनुसार यह संदेह था कि तीन व्यक्ति शुक्र अली उर्फ अब्दुल्ला, सैफ नवाज और अमन मलिक जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हैं, अल कायदा की गतिविधियों में शामिल हैं और वे तंज़ीम में अन्य लोगों को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 31 जुलाई को हमने तीन व्यक्तियों को पकड़ा और हिरासत में लिया. हमने उनके पास से 10 राउंड वाली एक अर्ध-स्वचालित देशी पिस्तौल बरामद की. हमने इनके पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए, इनमें बहुत सारी कट्टरपंथी सामग्री और जिहाद गतिविधियों और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी सामग्री भी थी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके हैंडल कौन थे. अब तक, हमारी जांच में पाया गया है कि वे टेलीग्राम, कन्वर्सेशन और एलीमेंट जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप के जरिए अपने विदेशी हैंडलर्स से जुड़े हुए थे. हमें अभी तक स्थानीय स्तर पर उनके मकसद का पता नहीं चल पाया है, लेकिन वे अल कायदा की विचारधारा से प्रभावित थे. यह लंबे समय में खलीफा की स्थापना और विभिन्न स्थानों पर छोटे सेल बनाने पर आधारित है. उन्होंने ये सामग्री टेलीग्राम और वार्तालाप के माध्यम से प्राप्त की और इसे विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से डाउनलोड भी किया है.
उधर राजकोट में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब बंगाली कारीगरों को आईकार्ड जारी करने का फैसला किया गया है. इतना ही नहीं अब से दूसरे राज्य से आने वाले कारीगरों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है. व्यापारियों को सभी कारीगरों की जानकारी पुलिस को देनी होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद कारीगरों को एक आईडी कार्ड दिया जाएगा. इसके अलावा गुजरात एटीएस ने जीजा-साले समेत 3 और लोगों को हिरासत में लिया है. 12 संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद एक स्थानीय मॉड्यूल का विवरण भी मिला है.
केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रभाव से लगाया प्रतिबंध
Advertisement