अहमदाबाद: पिछले माह जून में जूनागढ़ में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. अवैध दरगाह निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बाद कुछ लोग भड़क गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने इस हिंसा में 174 लोगों को हिरासत में लिया था. पथराव की घटना में पकड़े गए आरोपियों की पुलिस ने दरगाह के सामने पिटाई की थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी मामले की गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने 32 पुलिसकर्मियों को कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया है, और सभी पुलिसकर्मियों को 2 हफ्ते के अंदर कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है.
Advertisement
Advertisement
32 पुलिसकर्मियों को पेश होने का आदेश
जूनागढ़ में 16 जून को हुए पथराव की घटना में पकड़े गए 6 आरोपियों और 4 नाबालिगों की पुलिस ने सार्वजनिक रूप से पिटाई की थी. पथराव की घटना के बाद गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पर जेल में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद पीड़ितों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सभी 32 पुलिसकर्मियों को एक साथ पेश होने का आदेश दिया है.
पुलिस ने नाबालिगों को भी बेरहमी से पीटा
इस बीच, पीड़ितों के वकील ने दलील दी कि पथराव की घटना के बाद पुलिस ने नाबालिगों को भी बेरहमी से पीटा था. जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने DySP, PI समेत 32 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने जूनागढ़ पुलिस को हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है.
क्या है पूरा मामला?
जूनागढ़ में मजेवाड़ी दरवाजा के पास सड़क के बीच में बनी अवैध दरगाह को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से सीनियर टाउन प्लानर द्वारा नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में कहा गया कि निर्माण अवैध रूप से किया गया है. पांच दिनों में इस दरगाह के निर्माण की वैधता का सबूत पेश किया जाएगा नहीं तो इस दरगाह को गिरा दिया जाएगा. नगर पालिका के अधिकारी दरगाह को गिराने का नोटिस लगाने पहुंचे थे. नोटिस पढ़ते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया और सरकारी वाहनों में आग लगा दी. उसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
बंगाल की खाड़ी में उठ रहा नया चक्रवाती तूफान, IMD ने ओडिशा सहित 4 राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Advertisement