अरब सागर से शुरू हुआ चक्रवात तूफान बिपरजोय गुरुवार शाम गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के तटों से टकराया था. चक्रवाती तूफान कच्छ के जाखौ बंदरगाह से टकराने के बाद आगे निकल चुका है. लेकिन गुरुवार की रात कच्छ और सौराष्ट्र के लोगों के लिए काफी खतरनाक थी. चक्रवात बिपरजोय ने कच्छ और सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई है. लैंडफॉल के बाद कई जगहों पर बिजली के खंभे टूट गए हैं. तूफान की तबाही के बाद अब राहत और बचाव कार्य जारी है. भावनगर में 2 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है.
Advertisement
Advertisement
15 जून की शाम को चक्रवात बिपरजोय गुजरात के जखौ बंदरगाह से टकराया था. इस दौरान हवा की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटा रही, कुछ जगहों पर गति इससे भी ज्यादा दर्ज की गई है. लैंडफॉल के बाद कई जगहों पर बिजली के खंभे टूट गए. इस वजह से मलिया तालुका के 45 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में 300 से अधिक बिजली के खंभे गिरने की सूचना है. हालांकि कई गांवों में पूर्व तैयारी के बाद बिजली बहाल कर दी गई है. अन्य जगहों पर भी बिजली विभाग काम कर रहा है. भावनगर जिले में बाढ़ में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश में एक पिता और पुत्र की मौत होने की जानकारी सामने आई है.
गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे के मुताबिक चक्रवाती तूफान फिलहाल कच्छ-पाकिस्तान सीमा को टच कर रहा है और हवा की औसत गति 78 किमी प्रति घंटा रही. कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली नहीं रही. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तूफान अब दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा और वहां पर बारिश होगी. निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है, बाढ़ आने के आसार हैं. गुजरात में बारिश होने की संभावना है जिसमें कच्छ, पाटन, बनासकांठा में ज्यादा बारिश होगी और बाकि जगह भी बारिश होगी.
अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती के मुताबिक VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) रात 10:30-11:30 बजे के बीच तट को पार कर चुका है. अभी ये SCS(गंभीर चक्रवाती तूफान) में परिवर्तित हुआ है. आज दोपहर तक चक्रवात के और कमजोर होकर CS(चक्रवाती तूफान) होने की संभावना है, शाम तक यह और कमजोर हो जाएगा. अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी.
मणिपुर में भीड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री के घर में लगाई आग, पेट्रोल बम लेकर आए थे उपद्रवी
Advertisement