गांधीनगर: पूर्व कलेक्टर एसके लंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें सरकारी जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस काफी समय से गांधीनगर में दर्ज मामले में उनकी तलाश कर रही थी. औपचारिक कार्यवाही के बाद उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी. कलेक्टर कार्यालय के ही एक अधिकारी की शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस ने एसके लंगा को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
लंगा को एसआईटी कार्यालय में पेश किए जाने की संभावना है. गांधीनगर के एसपी तरूण दुग्गल ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी जल्द दी जाएगी.
गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय के एक अधिकारी ने एसके लंगा के खिलाफ झूठे दस्तावेज बनाने और अधिकार के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने सरकारी फाइलों में पुरानी तारीखों पर हस्ताक्षर किए हैं. शिकायत में आगे कहा गया कि लंगा ने ड्यूटी के दौरान अपने पद का दुरुपयोग कर और आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर भ्रष्टाचार किया है. गांधीनगर के सेक्टर-7 थाने में तत्कालीन चिटनीश और आरएसी समेत सेवानिवृत्त कलेक्टर लंगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
कमेटी की जांच में दोषी करार
एसके लंगा ने अपने कलेक्टरी कार्यकाल के दौरान जमीन घोटाला किया था. लंगा के खिलाफ गांधीनगर सेक्टर-7 पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है. माउंट आबू में होने की सूचना मिलने के बाद गांधीनगर एलसीबी ने तलाशी अभियान चलाया और उनको गिरफ्तार कर लिया.
लंगा के खिलाफ पुलिस शिकायत क्या है?
लंगा के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तत्कालीन चिटनिश और आर.ए.सी. और अपने साथियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व नियोजित साजिश रचकर जमीन का गलत NA का ऑर्डर जारी कर दिया था. बाद में उन्होंने सरकार को भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि का भुगतान न करके सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाई और गैर-किसानों को किसान के रूप में चित्रित किया. इसके अलावा उनके ऊपर जमीन घोटाले के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.
गुजरात में भारी बारिश से लगा महंगाई का नया झटका, आसमान छू रही हैं सब्जियों की कीमत
Advertisement