गांधीनगर: चक्रवाती तूफान बिपारजोय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, गुजरात समेत ज्यादातर राज्यों में लोगों की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि चक्रवात लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. यह देवभूमि द्वारका से करीब 290 किमी की दूरी पर है. कल शाम 4 से 8 बजे तक कच्छ के समुद्री तट से टकराने वाला है. इसे लेकर कच्छ जिला प्रशासन ने अगले 2 दिनों तक सब कुछ बंद रखने का निर्देश दिया है.
Advertisement
Advertisement
द्वारकाधीश मंदिर कल बंद रहेगा
चक्रवाती तूफान बिपारजोय कल शाम 15 जून को गुजरात से टकराएगा. जिसका सीधा असर सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में दिखाई देगा. द्वारका के तट पर तेज हवा चल रही है और समुद्र में तूफानी लहरें उठ रही हैं. कल द्वारकाधीश मंदिर के बंद होने की सूचना एसडीएम पार्थ तलसानिया ने दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है. चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है. अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो, हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पूरे ज़िले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है. द्वारका और ओखा दोनों जगहों पर NDRF की एक-एक टीम मौजूद है.
कच्छ के 9 बड़े गांवों को पूरी तरह बंद करने का आदेश
कच्छ जिला कलेक्टर ने संभावित तूफान के असर को देखते हुए पश्चिम कच्छ के दयापार, दौलतपर, पंधो-वर्मानगर, मातानामढ़, कोटडा जादोदर, नारायण सरोवर, नलिया, कोठारा, नखतराना समेत 9 गांवों के बाजारों को 14 जून की रात 8 बजे से बंद करने का आदेश दिया है. 16 जून को शाम 6 बजे तक सिर्फ जीवन जरूरत से जुड़ी चीजों की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी मांगी. उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की,
चक्रवात बिपरजोय को लेकर एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है, इसके मद्देनज़र NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है. स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज़्यााद लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं. कंट्रोल रूम सक्रिय हैं लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है.
CBI और ED का नाम बदलकर ‘बीजेपी सेना’ रख देना चाहिए, केजरीवाल ने केंद्र पर कसा तंज
Advertisement