अहमदाबाद: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है. गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को राजस्थान का सह प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है. ऐसे में गुजरात के दो बीजेपी नेताओं को दो राज्यों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Advertisement
Advertisement
चुनाव से पहले बीजेपी ने चार राज्यों में बदले अध्यक्ष
बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन के स्तर पर बदलाव शुरू कर दिया है. इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने चार राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने, इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में आने वाले सुनील जाखड़ को भी पार्टी ने बड़ा तोहफा देते हुए पंजाब में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं पार्टी आलाकमान ने राजेंद्र एटीला को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव – राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/R5BHdqRLfY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
पीएम मोदी-शाह और नड्डा के बीच अहम बैठक हुई
इससे पहले 28 जून को देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की थी. इसके बाद से माना जा रहा है कि बैठक में सरकार और संगठन में बड़े बदलावों पर चर्चा हुई थी. गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की चर्चा ने जोर पकड़ा था, लेकिन आज गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की घोषणा नहीं की गई है, इसलिए इस बात के पूरे संकेत हैं कि बीजेपी अगला लोकसभा चुनाव प्रदेश अध्यक्ष पाटिल के नेतृत्व में ही लड़ेगी.
इसके चलते बदलाव किये गये
हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद भारतीय जनता पार्टी भी अपनी चुनाव प्रबंधन समिति को मजबूत करने में जुट गई है. राजेंद्र एटिला को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों ने पटना में बैठक कर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, जब अगले कुछ महीनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कर्नाटक में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपनी रणनीति बनाने की कवायद तेज कर दी है.
अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे पर पलटा कंटेनर, वडोदरा में लगा 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम
Advertisement