सूरत: शहर के पुराने बॉम्बे बाजार में एक दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गई. आग लगने से दुकान में रखी लाखों की साड़ियां जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया. भीषण आग के कारण लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आगे पर काबू पा लिया है जिसकी वजह से व्यापारियों को राहत मिली है.
Advertisement
Advertisement
साड़ी की दुकान में लगी अचानक आग
आग की घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने मीडिया को बताया कि सूरत के वराछा इलाके में मौजूद ओल्ड बॉम्बे मार्केट में नंदी की साड़ी नामक दुकान में अचानक आग लग गई थी. व्यापारियों ने आग लगने की घटना की सूचना फौरन अग्निशमन विभाग को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
सूरत के ओल्ड बॉम्बे मार्केट में साड़ी की दुकान में आग लगने की घटना को लेकर सूरत नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्णा मोड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सूरत के बॉम्बे मार्केट में एक शोरूम में आग लगी है. दमकल की 10-12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. स्थिति काबू में है. आग के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
स्क्रैप गोदाम में भी लगी थी आग
वहीं दूसरी ओर सूरत के उगत इलाके में श्रीजी नगरी के पास एक बड़े स्क्रैप गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम के आसपास दुकानें हैं और इनमें मजदूर वर्ग के लोग रहते भी है. अचानक स्क्रैप गोदाम में आग लगने की वजह से भगदड़ मच गई. देर रात को गोदाम में जब आग लगी तो आसपास की दुकानों में कामकाजी लोग सो रहे थे. हालांकि, समय रहते इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिससे इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
जांच एजेंसियां कानूनी दायरे में रहकर कार्रवाई करने को स्वतंत्र: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
Advertisement