सूरत: पांडेसरा जीआईडीसी में आग लगने की घटना सामने आई है. पांडेसरा इलाके में मौजूद प्रयागराज जिसका नाम अब बदलकर तराना कर दिया गया है, उसमें भीषण आग लगने की वजह से भगदड़ मच गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आगे पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
शहर के 6 फायर स्टेशनों से 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
पुराने प्रयागराज और अब तराना के नाम से चल रही मिल में अचानक आग लगने की वजह से भगदड़ मच गई. मिल में रखे माल-सामन की वजह से आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. दूर-दूर तक धुआं दिखाई देने से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया, चलती मिल में आग लगने से भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर के 6 फायर स्टेशनों से 17 गाड़ियों का बेड़ा मौके पर पहुंचा और पानी की बौछार कर आग बुझाने की कोशिश कर रहा है.
पानी की बौछार से आग बुझाने की कोशिश
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिए जाने के बाद आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने के लिए भेस्तान, मजूरा, मान दरवाजा, डिंडोली, डुंभाल और नवसारी बाजार से छह फायर स्टेशन वाहनों का बेड़ा मौके पर पहुंच गया है. दमकल विभाग लगातार पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
सुरेंद्रनगर में एसटी बस पलटने से 40 यात्री घायल, राजकोट में हिट एंड रन में एक लड़की की मौत
Advertisement