अहमदाबाद: गुजरात से मानसून सीजन पूरा तरह से विदा हो गया है, मौसम विभाग ने आज इसकी घोषणा की. मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले कुछ दिनों तक डबल सीजन का एहसास होगा. अरब सागर से आ रही आर्द्र हवाओं के कारण ठंड असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने की घोषणा
मौसम विभाग ने आज घोषणा की कि राज्य से मानसून पूरी तरह विदा हो गया है. अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा कि अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना है और आने वाले दिनों में तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसके अलावा बताया गया कि अक्टूबर और नवंबर के दो महीनों को ट्रांजेशन पिरीयड कहा जाता है, इसलिए तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होता है. इस दौरान ठंड और गर्मी दोनों का एहसास होगा. दोपहर में गर्मी जबकि सुबह-शाम ठंडक का एहसास होगा.
गौरतलब है कि वर्तमान सीजन की कुल औसत बारिश 101.08 फीसदी दर्ज की गई है. सीजन की कुल औसत वर्षा कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 158.73 प्रतिशत, सौराष्ट्र क्षेत्र में 119.68 प्रतिशत, उत्तर गुजरात क्षेत्र में 95.52 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 88.31 प्रतिशत, पूर्व-मध्य क्षेत्र में 96.11 प्रतिशत दर्ज की गई है.
अब सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर साधा निशाना, कहा- शराब नीति घोटाले में पूरी पार्टी शामिल है
Advertisement