अहमदाबाद: गुजरात में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है. इस साल चक्रवाती तूफान बिपरजोय की वजह से मानसून ने 10 दिनों की देरी से दस्तक दी है. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से किसानों में भी खुशी का माहौल है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज वलसाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून अहमदाबाद में पहुंच चुका है. जिसके चलते आज शहर में अच्छी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा वलसाड समेत सौराष्ट्र और कच्छ में दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. 28 और 29 जून को भी सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. जूनागढ़, भावनगर, राजकोट, गिरसोमनाथ में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक मोरबी, सुरेंद्रनगर, बोटाद, जामनगर, राजकोट, अमरेली, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिरसोमनाथ में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ अच्छी बारिश हो सकती है. जबकि कच्छ के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक आज बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अहमदाबाद, गांधीनगर अरावली, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, आनंद, वडोदरा, छोटाउदयपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. इस साल मानसून ने देरी से दस्तक दी है, जून में कुछ दिन बाकी है ऐसे में देखना होगा कि जुलाई के महीने में बारिश कैसी होगी.
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल घोषित, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
Advertisement