मोडासा: अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे के पास एक बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है. बामनवाड के पास बिजली लाइन से टकराने के बाद बकरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग और 150 से अधिक भेड़-बकरियां जलकर खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और इसमें सवार तीन लोग और 150 भेड़ और बकरियां जलकर खाक हो गई थीं.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार भेड़-बकरियों से भरा एक ट्रक मोडासा के बामनवाड से गुजर रहा था. ट्रक बिजली लाइन से टकरा गया और अचानक ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक में आग लगने से ट्रक में मौजूद करीब 150 भेड़-बकरियां जलकर खाक हो गईं.
बकरियों की देखभाल के लिए ट्रक में सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की भी मौत की जानकारी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन मोडासा नगर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल मोडासा और टिंटोई पुलिस मौके पर पहुंची गई है और मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जाति जनगणना, CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी का ऐलान
Advertisement