अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले इस्कॉन ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल के पिता प्रज्ञेश पटेल को अभी भी जेल में दिन गुजारने होंगे. प्रज्ञेश पटेल ने अहमदाबाद ग्राम न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया था. लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार्जशीट नहीं फाइल की है. जिसकी वजह से जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब प्रज्ञेश पटेल को अगली सुनवाई तक जेल में ही रहना होगा.
Advertisement
Advertisement
जमानत याचिका पर नहीं हो पाई सुनवाई
इस्कॉन ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल के पिता प्रज्ञेश पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई, पुलिस ने कोर्ट में अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. अब प्रज्ञेश पटेल की जमानत याचिका पर 3 अगस्त को सुनवाई होने की संभावना है. जिसकी वजह से तब तक उसे जेल में ही रहना होगा.
इस्कॉन ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल का पिता प्रज्ञेश अपने बेटे को अस्पताल ले गया था. साथ ही उसने अपने बेटे का झूठ बोलकर अस्पताल में इलाज भी कराया था. प्रज्ञेश पटेल का भी आपराधिक इतिहास है. वह घटनास्थल पर गया था और लोगों से भिड़ भी गया था. आरोपी के पिता के खिलाफ घटनास्थल पर लोगों को धमकाने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
तथ्य पटेल के खिलाफ पुलिस ने 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
इस्कॉन ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल के खिलाफ कल पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. तथ्य पटेल के खिलाफ 1700 पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई है. जिसमें आरोपी तथ्य पटेल, उसके पिता प्रज्ञेश पटेल समेत 50 से ज्यादा लोगों के बयान शामिल हैं. इसके अलावा एफएसएल की रिपोर्ट, बाइक सवार द्वारा ली गई वीडियो के आधार पर तैयार की गई स्पीड रिपोर्ट, जगुआर कार की तकनीकी और स्पॉट रिपोर्ट के साथ आरोपी तथ्य के डीएनए समेत कई रिपोर्ट भी आरोप पत्र में संलग्न की गई हैं. इसमें आईपीसी की धारा 308 (हत्या) जोड़ने की इजाजत मिलने के बाद इसे भी जोड़ा गया है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. अब यह मामला विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.
गुजरात में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, अहमदाबाद सहित इन इलाकों में होगी बारिश
Advertisement