अहमदाबाद: गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार बेमौसम बारिश हो रही है. अहमदाबाद में बारिश का जोर खत्म हो गया है, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में अब भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. बनासकांठा और साबरकांठा में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को 5 दिन का पूर्वानुमान दिया है जिसमें आज बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद राज्य में मौसम शुष्क रह सकता है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा में आज बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मेहसाणा, पाटन, अरावली में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सभी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में धूल भरी हवा चलने की भी संभावना जताई है. मंगलवार को भी अहमदाबाद और गांधीनगर सहित कुछ हिस्सों में तेज धूल भरी आंधी चली थी.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. लगातार हो रही बेमौसम बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बने सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुजरात में बारिश हो रही है.
अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा कि गरज के साथ बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी, राज्य के उत्तरी हिस्से यानी बनासकांठा, सांबरकांठा, अरावली, पाटन और मेहसाणा में बुधवार को बारिश होने की संभावना है.
सूरत की लाजपोर जेल के तमाम कैदी छात्र पास, आया 100 फीसदी रिजल्ट
Advertisement