गांधीनगर: उत्तर गुजरात के मेहसाणा, पाटन और बनासकांठा जिलों में पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. अरब सागर से आ रही हवाओं के कारण वातावरण में उमस का अहसास हो रहा है और दोपहर में गर्मी और उमस इससे काफी बढ़ जा रहा है. लेकिन इस बीच मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. उत्तर गुजरात में बादल छाए रहने के बीच कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. लेकिन मेहसाणा, पाटन और बनासकांठा जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है.
Advertisement
Advertisement
डिसा मौसम केंद्र में बुधवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. बुधवार को दिन में औसतन 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी. हवा की गति सुबह 20 किमी प्रति घंटे, दोपहर में 16 किमी प्रति घंटे और शाम को 17 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई थी.
जबकि पाटन का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहा. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर गुजरात में हवाएं पश्चिम दिशा से चल रही हैं. अरब सागर से उमस भरी हवाएं चलने से शहरवासियों को गर्मी के साथ-साथ भंयकर उमस का भी अहसास हो रहा है.
बुधवार की दोपहर पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बनने से वातावरण में अचानक बदलाव आया था. आसमान में छाए बादलों के बीच तेज हवा से धूल के गुबार उड़ गए थे. पाटन और बनासकांठा जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई थी. जबकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान मेहसाणा, पाटन और बनासकांठा जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. इसके चलते छिटपुट स्थानों पर हल्की बुंदाबांदी होने की भी संभावना है.
उत्तराखंड को PM मोदी ने दी पहली वंदे भारत की सौगात, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
Advertisement