ओडिशा के बालासोर जिले में कल शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाच से राहत और बचाव का काम जारी है. ओडिशा में हुए इस भयानक ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों के मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल है, इनमें से कई की हालत गंभीर है जिसकी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना. इस त्रासदी को देखते हुए केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम सहित सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.
ઓડિશાના બાલાસોરમાં થયેલ ટ્રેન દુર્ઘટના અત્યંત હૃદયદ્રાવક છે. દુઃખની આ ઘડીમાં મારી સંવેદના શોકગ્રસ્ત પરિવારજનોની સાથે છે. ઇજાગ્રસ્તો ઝડપથી સાજા થાય તેવી ઈશ્વરને પ્રાર્થના કરું છું.
આ દુર્ઘટનાને ધ્યાને રાખી કેન્દ્ર સરકારના 9 વર્ષ પૂર્ણ થવા નિમિત્તે આજે આયોજિત કાર્યક્રમ સહિત મારા…
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) June 3, 2023
बालासोर जिले में हुए इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोग और बचाव दल बोगी में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. रेलवे, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस प्रशासन के 600 जवानों ने पूरी रात बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हादसा बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ.
रेल मंत्री के बाद PM मोदी भी घटनास्थल का करेंगे दौरा, कटक के अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात
Advertisement