पुलिस ने ओखा के समुद्र से तीन ईरानी नागरिकों समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हेरोइन, एक सैटेलाइट फोन, 8 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2.50 लाख के ईरानी नोट, 1 जीपीएस डिवाइस, 15 एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट समेत 2 अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है.
Advertisement
Advertisement
जब ओखा पुलिस गश्त पर थी, तभी ओखा के पास सिग्नेचर ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध नाव आने की सूचना पर कर्मचारी वहां पहुंचे और नाव रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की, उसके बाद पुलिस ने तीन ईरानी नागरिक और एक भारतीय समेत कुल पांच लोगों को नाव के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए 8,000 रियाल का भुगतान किया
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मस्कत में रहने वाले आरोपी अशोक अय्यपन का उसके स्पोंसर से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी, जिसकी वजह से उसका पासपोर्ट वापस नहीं कर रहा था. उसके बाद अशोक ने भारत में अवैध रूप से घुसने के लिए मस्कत में रहने वाले डॉ. हुसैन नामक शख्स से संपर्क किया था. इसके बदले अशोक ने लगभग रु. 8,000 रियाल का भुगतान भी किया गया था.
अशोक को भारत पहुंचाने के लिए हुसैन ने मछली पकड़ने वाली नाव के माध्यम से मस्कत से उसे तीन ईरानी नागरिकों के साथ रवाना किया था. डॉ. हुसैन ने उसे एक सैटेलाइट फोन दिया था. जिससे अशोक उसके संपर्क में रहता था. इस नाव से तीन ईरानी और एक ओखा का स्थानिक नागरिक सहित चार लोग नाव में सवार थे. अशोक को मिलाकर कुल पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा और सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बनासकांठा में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, 8 लोग घायल, 12 के खिलाफ FIR दर्ज
Advertisement