गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 तारीख यानी आज गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. दोपहर करीब 1:00 बजे वह वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा, उसके बाद वह भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आजवा रोड स्थित भाजपा दफ्तर में पहुंचे यहां वह शहर और जिला भाजपा नेताओं के साथ संवाद भी करेंगे.
Advertisement
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. वडोदरा हवाई अड्डे पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया सहित शहर और जिला भाजपा नेताओं की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचमहल भी जाने वाले हैं, जहां वह आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉल में चुनावी संवाद करेंगे. जिसमें वडोदरा बीजेपी प्रभारी गोरधन झडफिया, मेयर नीलेश राठौड़, वडोदरा बीजेपी अध्यक्ष डॉ. विजय शाह, वडोदरा शहर जिले के विधायक समेत शहर और जिला के बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम वडोदरा सर्किट हाउस या फिर बीजेपी कार्यालय में आयोजित किया जाता है.
गुजरात भाजपा ने तैयार की ब्लू प्रिंट
गुजरात बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में भव्य जीत हासिल करने के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. भाजपा का बूथ प्रबंधन हमेशा से मजबूत रहा है लेकिन अब बूथ प्रबंधन के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क की अपील की जा रही है. गुजरात भाजपा अध्यक्ष और नवसारी से सांसद सीआर पाटिल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों को पांच लाख से ज्यादा के अंतर से जीतने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस बीच जेपी नड्डा के गुजरात दौरे से संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल जल्द ही बज जाएगा.
‘समान नागरिक संहिता से आदिवासी और ईसाइयों को मिल सकती है छूट’, नागालैंड CM का बड़ा दावा
Advertisement