अहमदाबाद: गुजरात में दोहरे मौसम का एसहास हो रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि हवाओं का रुख बदल जाने से मिला-जुला मौसम अभी कुछ दिनों तक बना रहेगा. डबल सीजन की वजह से वाइलर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. देर रात न्यूनतम तापमान 21 डिग्री था. वहीं कल दोपहर का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया था.
Advertisement
Advertisement
डबल सीजन का एहसास
शहरों में दोपहर का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद धीरे-धीरे सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. लेकिन इन दिनों डबल सीजन देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सुबह-शाम गुलाबी ठंड और दोपहर में गर्मी पड़ रही है. इस दोहरे मौसम की वजह से वाइरल संक्रमण का लोग शिकार हो रहे हैं. लोग सर्दी और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. इतना ही नहीं साथ ही टाइफाइड, डेंगू और डायरिया के मामले भी बढ़े हैं.
आने वाले दिनों में होगा गुलाबी ठंड का एहसास
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरूआत जल्द होगी. फिलहाल दोपहर में गर्मी और रात में ठंडक का एहसास होगा. अगले 2 दिनों में तापमान में कमी आएगी. तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. चूंकि यह एक ट्रांजेक्शन माह है, इसलिए तापमान अपरिवर्तित रहेगा. दिन में तापमान 36 डिग्री और रात में 21 डिग्री के आसपास रहेगा.
राजकोट और अहमदाबाद सहित राज्य के अस्पतालों में मरीजों की कतार
इस समय प्रदेश में डबल सीजन की वजह से लोग भारी संख्या में वाइरल संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. राजकोट और अहमदाबाद समेत राज्य के अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई हैं. अहमदाबाद में टाइफाइड, डेंगू और डायरिया-उल्टी के मामले बढ़ गए हैं. अहमदाबाद में साधारण मलेरिया के 47 मामले, जहरीले मलेरिया के 9 मामले, डेंगू के 279 मामले, चिकनगुनिया के 7 मामले, डायरिया के 233 मामले, पीलिया के 101 मामले, टाइफाइड के 274 मामले और हैजा के 7 मामले सामने आए हैं.
Advertisement