गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राजकोट में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और सेमीकॉन इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे, जो 28 से 30 जुलाई तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान कई विकासलक्षी परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
राजकोट हीरासर हवाई अड्डे का उद्घाटन
पीएम मोदी 27 जुलाई को राजकोट आएंगे. यहां वे हीरासर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिला कलेक्टर और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. राजकोट में एयरपोर्ट शुरू होने की वजह से जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, कच्छ, मोरबी और राजकोट सहित कई जिला के लोगों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा.
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे के दौरान इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) को नई गति मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान राज्य को विकास की कई सौगातें देंगे. जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम शामिल हैं. प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं.
बेंगलुरु: विपक्षी दल की दूसरी महाबैठक खत्म, उद्धव बोले- हम परिवार नहीं देश के लिए एकजुट हुए हैं
Advertisement