अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी राज्य को 6000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. आज पीएम मोदी अंबाजी में माताजी के दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. जहां आदिवासियों द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मेहसाणा के डभोडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 5800 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के राजभवन में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री के अंबाजी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
चूंकि पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे की शुरुआत अंबाजी में माताजी के दर्शन के साथ करेंगे, इसलिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री के अंबाजी आगमन से पहले 900 दीपक की महाआरती की गई है. प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में पंचोकपचार पूजन करेंगे और माताजी का आशीर्वाद लेंगे. पीएम के दौरे को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम के आगमन से पहले पूरे इलाके में सफाई अभियान चलाया गया था. जिसमें कई संगठनों के लोगों, अधिकारियों व नेताओं ने सफाई के लिए श्रमदान किया था.
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की अहम बैठक
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की अहम बैठक होगी. जिसमें ट्रस्ट के अन्य सदस्य अमित शाह, पी.के. लहेरी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सोमनाथ मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में सोमनाथ मंदिर परिसर के विकास कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी का सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने का यह तीसरा साल है.
आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 13 की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल
Advertisement