अहमदाबाद: प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उनके इस दौरे को लेकर राज्य का सियासी पारा गरम हो गया है और राजभवन में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पीएम मोदी गांधीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे. वह दोपहर 3 बजे ही गांधीनगर पहुंच जाएंगे और इस दौरान वह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
Advertisement
Advertisement
एसओयू में सरदार पटेल को देंगे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. जिसमें वह आज अंबाजी में दर्शन के बाद खेरालू में जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर खेरालू में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही कल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दौरा करेंगे. वह राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे, और फिर प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे.
एकतानगर में 100 करोड़ की लागत से विजिटर सेंटर बनाया जाएगा
पीएम मोदी एसओयू के पास कमलम पार्क का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही एकतानगर में 100 करोड़ की लागत से विजिटर सेंटर बनाया जाएगा. वहीं पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. पीएम मोदी के अंबाजी आगमन से पहले 900 दीपक की महाआरती की गई है. पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में सबसे बड़े श्रीयंत्र का शुभारंभ करेंगे. साथ ही पीएम मोदी का स्वागत आदिवासी परंपरा के मुताबिक किया जाएगा. मंडली और सनाली गांव के लोग नृत्य और भजन से स्वागत करेंगे. पीएम मोदी के अंबाजी दौरे के चलते बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
यह है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक वह आज सुबह साढ़े दस बजे अंबाजी मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगे. वहां से वह दोपहर 12 बजे मेहसाणा जिले के डभोडा गांव में उत्तर गुजरात के 6 जिलों- अहमदाबाद, मेहसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर और पाटन के साथ-साथ महीसागर जिले को कवर करने वाली 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद वह रात्रि विश्राम के लिए गांधीनगर के राजभवन पहुंचेंगे. अगले दिन वह यूनिटी स्टैच्यू पर वार्षिक सरदार जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां से दोपहर करीब 2 बजे वडोदरा होते हुए दिल्ली लौट आएंगे.
Advertisement