गांधीनगर: PMJAY योजना के तहत, राज्य के नागरिकों आगामी 11 जुलाई 2023 से स्वास्थ्य बीमा कवर 10 लाख रुपये तक मिलेगा. पहले इस योजना के तहत 5 लाख रुपया दिया था. गुजरात सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा है कि अब इसकी रकम बढ़कर 10 लाख कर दी गई है. देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आयुष्मान योजना शुरू की गई थी. गुजरात में 2018 से अब तक कुल 1.78 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में 1.78 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक
मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी पंजीकृत एवं जरूरतमंद हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन प्रयास किये गये हैं. परिणामस्वरूप, गुजरात में बहुत बड़ी संख्या में 1.78 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुए हैं. वर्तमान में, 2045 सरकारी और 795 निजी अस्पतालों सहित कुल 2840 अस्पताल आयुष्मान कार्ड के तहत सूचीबद्ध हैं और निर्धारित प्रक्रियाओं की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं. राज्य का कोई भी गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार किसी आकस्मिक बीमारी के इलाज के खर्च के कारण कर्जदार न हो जाए, इसकी चिंता करते हुए राज्य सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करने की योजना बनाई है.
गुजरात देश में दूसरे स्थान पर है
मंत्री ने कहा कि 2018 से 26.06.23 तक आयुष्मान कार्ड के तहत लगभग 39 लाख दावे पंजीकृत किये गये हैं. संख्या के हिसाब से गुजरात पूरे देश में पांचवें स्थान पर है. जबकि अभी तक दावा राशि के मामले में 8,081 करोड़ की दावा पंजीकरण राशि के साथ गुजरात पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. चालू वर्ष में 2800 करोड़ रुपये के दावे दर्ज किये गये हैं. आने वाले साल में इसके करीब 3500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
Advertisement