अहमदाबाद: पिछले काफी साल से अहमदाबाद शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली AMTS और BRTS बस के किराए में वृद्धि नहीं की गई थी. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि जल्द ही बस के किराए में बढ़ोतरी की जा सकती है. सीएनजी गैस और डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण बस किराए में वृद्धि के संबंध में अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के बीच एक बैठक हुई थी. जिसके बाद भाजपा सरकार ने किराया बढ़ाने को हरी झंडी दे दी है. एएमटीएस बस का न्यूनतम किराया 3 रुपये और अधिकतम 35 रुपये है, जबकि बीआरटीएस का न्यूनतम किराया 4 रुपये और अधिकतम 32 रुपये है.
Advertisement
Advertisement
कुछ साल पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि बीआरटीएस सेवा घाटे में चल रही है. हालांकि उसके फौरन बाद विधानसभा चुनाव आ गया जिसकी वजह से भाव वृद्धि के फैसले पर रोक लगा दिया गया था. अब एक बार फिर अहमदाबाद नगर निगम ने कहा है कि लगातार बढ़ती पेट्रोलियम कीमतों और निगम में काम करने वाले लोगों की लागत और रखरखाव को ध्यान में रखते हुए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक मूल्य वृद्धि नहीं हुई है लेकिन निगम द्वारा व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है. अहमदाबाद नगर निगम की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने बसे किराए में वृद्धि के फैसले को हरी झंडी दे दी है, लेकिन इस बात पर विस्तृत चर्चा की जा रही है कि कीमत कितनी बढ़ाई जाए और प्रत्येक मार्ग में टिकट की कीमतें कैसे बढ़ाई जाएं.
अहमदाबाद में मेट्रो सेवाएं भी शुरू हो गई हैं. कुछ रूट पर एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें सवारियों से फुल हो जाती है. इतना ही नहीं अहमदाबाद का दायरा भी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से एएमटीएस सेवा को अहमदाबाद से चंगोदर, राकनपुर, जेतलपुर तक बढ़ा दिया गया है.
‘जहां चाह वहां राह’ अहमदाबाद का छात्र 1429 किमी साइकिल चलाकर केदारनाथ पहुंचा
Advertisement