अहमदाबाद: पूरे देश से मानसून सीजन की विदाई का सिलसिला शुरू हो गई है. गुजरात में भी मेघराजा की रफ्तार धीमी होती जा रही है. इस बीच गुजरात से मानसून कब और कैसे विदा होगा, इसकी जानकारी मौसम विशेषज्ञ परेश गोस्वामी ने दी है. मौसम वैज्ञानिक परेश गोस्वामी ने अपने यूट्यूब चैनल पर गुजरात से मानसून की विदाई की पूरी जानकारी दी है.
Advertisement
Advertisement
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत से मानसून की विदाई का सिलसिला राजस्थान से शुरू होता है. राजस्थान से 25 सितंबर को दक्षिण पश्चिम दिशा से मानसून की विदाई शुरू हो गई है. लेकिन अगर गुजरात की बात की जाए तो राज्य में कच्छ और बनासकांठा हिस्सों से इसके विदाई की शुरुआत होती है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरह गुजरात से भी 27 या 28 तारीख को कच्छ या साबरकांठा के कुछ हिस्सों से मनसून की विदाई शुरू हो सकती है. मॉनसून विदा होना शुरू हो जाएगा लेकिन इसकी गति काफी धीमी होगी. आमतौर पर गुजरात में मानसून दक्षिण गुजरात से आता है और वहीं से मानसून विदा भी हो जाएगा. गुजरात में 27-28 सितंबर से 9 अक्टूबर तक मानसून की विदाई होगी.
मॉनसून पहले कच्छ और बनासकांठा के कुछ इलाकों से विदा होगा, फिर उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों से, फिर मध्य गुजरात से, फिर मोरबी, सुरेंद्रनगर आदि जिलों से विदाई लेगा. इस साल मानसून की विदाई की प्रक्रिया 10 से 12 दिन तक चल सकती है.
गौरतलब है कि वर्तमान सीजन की कुल औसत बारिश 101.08 फीसदी दर्ज की गई है. सीजन की कुल औसत वर्षा कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 158.73 प्रतिशत, सौराष्ट्र क्षेत्र में 119.68 प्रतिशत, उत्तर गुजरात क्षेत्र में 95.52 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 88.31 प्रतिशत, पूर्व-मध्य क्षेत्र में 96.11 प्रतिशत दर्ज की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की मांग, PM मोदी मणिपुर के अयोग्य बीजेपी मुख्यमंत्री को करें बर्खास्त
Advertisement