जामनगर: गुजरात भाजपा में एक बार फिर अंदरूनी कलह अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई है. पत्रिका कांड के बाद अब विधायक रिवाबा जाडेजा चर्चा में आ गई हैं. शहर के लाखोटा तालाब पर मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में विधायक रीवाबा जाडेजा, मेयर और सांसद के बीच सरेआम तू-तू मैं मैं हो गई. विधायक रीवाबा जाडेजा ने शहर की मेयर से कहा, ”औकात में रहना और होशियारी मत झाड़ो, आप ही इसके पीछे हैं.” इस बवाल के बाद जामनगर बीजेपी में हड़कंप मच गया है. इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में आपस में भिड़े
जामनगर नगर निगम की ओर से शहर के लाखोटा तालाब पर मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के अंदर ज्वालामुखी के रूप में चिंगारी भड़क उठी. जामनगर सांसद और विधायक रीवाबा जाडेजा के बीच अंदरूनी तनाव देखने को मिला. सार्वजनिक कार्यक्रम में विधायक ने मेयर और सांसद को फटकार लगा दी जिसकी वजह खलबली मच गई है. कार्यक्रम में विधायक रिवाबा जाडेजा और मेयर के बीच हुई सार्वजनिक नोकझोंक के मामले को शहर भाजपा अध्यक्ष ने शांत कराया लेकिन अब इस मामले की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है.
#WATCH गुजरात: जामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जामनगर उत्तर से विधायक रीवाबा जाडेजा और सांसद पूनमबेन मादम के बीच बहस हो गई।
(वीडियो आज दिन की है) pic.twitter.com/iMM6GGv7Cp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
रिवाबा ने सांसद पूनम माडम को भी लगा फटकार
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विधायक और मेयर के बीच किस वजह से विवाद हुआ. जब सांसद पूनम माडम ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो रीवाबा जाडेजा ने सांसद पूनम माडम को भी सार्वजिनक रुप से फटकार लगा दी. रीवाबा ने पूनम माडम से कहा, ‘आप ही हैं जिसने आग लगाई है, इसलिए अब इसे बुझाने की कोशिश मत करो.’ इस बीच, शहर भाजपा अध्यक्ष विमल कगथरा ने विधायक रीवाबा जाडेजा को समझाने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद इसकी गूंज गांधीनगर और दिल्ली तक पहुंच गई है.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने कुछ पुराने नेता का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया था. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा भी शामिल थीं. पार्टी ने उन्हें जामनगर उत्तर से अपना उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस ने बिपेंद्रसिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी करण करमूर को मैदान में उतारा था. धमेंद्रसिंह जाडेजा (हकुभा) का पत्ता काटकर भारतीय जनता पार्टी ने जामनगर उत्तर सीट से उनकी जगह रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी.
राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया गुजरात कांग्रेस का प्रभारी
Advertisement