राजकोट: गुजरात सहित पूरे देश में इस समय हार्ट अटैक के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी उम्र से लेकर युवा तक हार्ट अटैक का शिकार बन रहे हैं. राजकोट में एक हफ्ते के अंदर दूसरे छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की जानकारी सामने आई है. राजकोट के एसजीवीपी गुरुकुल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है. मंच पर भाषण देते समय छात्र बेहोश हो गया और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
Advertisement
Advertisement
मंच पर भाषण देते वक्त छात्र गिर पड़ा
जानकारी के मुताबिक, राजकोट के एसजीवीपी गुरुकुल में आज एक गंभीर घटना घटी, एक छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस छात्र का नाम देवांश भायानी बताया जा रहा है. वह एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण दे रहा था. इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया. छात्र के गिरते ही आसपास के लोग दौड़े और बेहोशी की हालत में छात्र को निजी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, इलाज मिलने से पहले ही देवांश की मौत हो गई थी. घटना के बाद गुरुकुल में मातम का माहौल पसर गया है. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
इंजीनियरिंग कॉलेज के 28 वर्षीय छात्र की भी दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी मौत
इससे पहले राजकोट के वीवीपी इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र 28 वर्षीय कल्पेश प्रजापति को दिल का दौरा पड़ा था. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी. कल्पेश कॉलेज से निकल रहा था इसी दौरान सीने में दर्द शुरू हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
नवसारी में छात्रा की हुई थी मौत
इससे पहले गुजरात के नवसारी के परतापोर गांव में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजन और स्कूल में शोक का माहौल पसर गया था. नवसारी के परतापोर गांव स्थित एबी स्कूल में कक्षा-12 में पढ़ने वाली छात्रा तनीषा रिसेस के दौरान बेहोश हो गई थी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
अहमदाबाद: लोकतंत्र-संविधान बचाओ सेमीनार का आयोजन, संदीप पाण्डेय ने पीएम पर साधा निशाना
Advertisement